Bihar

ब्रेकिंग न्यूज़: नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर कहा ‘गठबंधन से अलग होंगे’

तारिक़ खान

डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद इसका एलान किया।

इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा, “आज मैंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। हमने पार्टी के लोगों की बात मानी और सरकार को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया। हम आज गठबंधन से अलग हो गए।”

उन्होंने गठबंधन छोड़ने के बारे में कहा कि उन्होंने डेढ़ साल पुराना गठबंधन छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, “नए गठबंधन के बारे में और आगे की सरकार के बारे में एनडीए की मीटिंग में फै़सला होगा।”

इससे पहले बिहार में चल रही राजनीतिक सरगर्मियों के बीच राजधानी पटना में जनता दल (यूनाइटेड) की मीटिंग हुई। ये मीटिंग नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास पर चली। इसमें विधायक, विधान परिषद सदस्य और सांसद शामिल हुए। इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन की ओर रवाना हो गए।

Banarasi

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

2 hours ago