Others States

मध्य प्रदेश: आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटका कर पीटने के वीडियो वायरल होने के बाद हटाये गए पुलिस अधीक्षक

मो0 सलीम

डेस्क: मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले में एक आदिवासी युवक को निर्वस्त्रकर उल्टा लटकाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज किया है। बुधवार रात को प्रदेश सरकार ने ज़िले के पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया है।

ये वीडियो तीन महीने पुराना बताया जा रहा है और मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में एक अभियुक्त सोहेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य अभियुक्त सोहराब हुसैन के अवैध मकान को प्रशासन ने ढहा दिया है। बैतूल में पिछले एक हफ्ते में आदिवासी युवकों की पिटाई के दो वीडियो वायरल हुए हैं। इसके बाद आदिवासी समाज संगठन ने 16 फरवरी को शहर बंद का एलान किया है।

यह मामला बैतूल के बासपानी गांव का है, जहां पर आदिवासी युवक की पिटाई हफ्ता वसूली को लेकर की गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामला विधानसभा में भी उठा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरते हुए कहा कि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है लेकिन उसके बावजूद उनका ध्यान इस तरह की घटनाओं पर नहीं है, जो शर्मनाक है।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

18 hours ago