Accident

दूध लेकर जा रहा टैंकर ब्रेक फेल होने के चलते अनियंत्रित होकर पलटा, टैंकर चालक घायल

मो0 सलीम

डेस्क: आज गुरूवार की सुबह टैंकर पलटने से हादसा हो गया. दरअसल, वाराणसी-शक्ति नगर राजमार्ग पर लखनिया दरी मोड़ के पास सोनभद्र से दूध लेकर वाराणसी की ओर जा रहा टैंकर ब्रेक फेल होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेयरी में आपूर्ति के लिए सोनभद्र के सेंटर से दूध लोडकर वाराणसी की ओर जा रहा टैंकर गुरुवार की सुबह जैसे ही लखनिया दरी मोड़ के पास पहुंचा कि ब्रेक फेल हो गया। जिससे अनियंत्रित होकर टैंकर हाईवे पर ही पलट गया। दुर्घटना में ट्रक चालक अकरम (38) पुत्र इंतियार निवासी खेवाई मेरठ घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में टैंकर के खलासी को भी हल्की चोट आई है। टैंकर पर लदा लगभग पांच हजार लीटर दूध सड़क पर बह गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल चालक को इलाज के लिए भिजवा दिया गया है।

Banarasi

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

31 mins ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

1 hour ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

2 hours ago