National

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ प्रोटेक्शन मनी उगाही के लगे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जाँच की दिया मंजूरी

सबिया अंसारी

डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दी है। जैन पहले से ही जेल में हैं। जैन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर 10 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप लगाया गया है। गृह मंत्रालय की मंज़ूरी ऐसे समय में आई है जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में हिरासत में लिया है।

एएनआई के अनुसार, जैन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में ‘प्रोटेक्शन मनी’ के तौर पर 10 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप लगाया गया है। जैन के साथ ही तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर तिहाड़ से जबरन वसूली रैकेट चलाने और हाई-प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी मांगने का आरोप लगा है।

जालसाज़ सुकेश का आरोप है कि जैन ने 2018-21 के दौरान व्यक्तिगत रूप से या अपने सहयोगियों के जरिये विभिन्न किश्तों में धन की उगाही की- ताकि वह (सुकेश) दिल्ली की विभिन्न जेलों- तिहाड़, रोहिणी और मंडोली में आराम से रह सकें।

इस साल की शुरुआत में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने जैन के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी थी। मई 2022 में जैन को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में उनकी हालिया जमानत अपील को खारिज किया था।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

7 hours ago