प्रतिभाओं को मिला मंच, डाइट में हुआ वार्षिक महोत्सव का सफ़ल आयोजन

“लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”- प्राचार्य डॉ० मुकेश अग्रवाल
मथुरा डाइट को प्रदेश स्तर तक पहुँचाने के लिए उन्होंने दिन-रात एक कर दिया।
रवि पाल
मथुरा। जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डाइट परिवार ने अपने पहले वार्षिकोत्सव का आगाज किया। बता दें कि पूरे यूपी में पहली बार किसी डाइट में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया है। संयुक्त निदेशक शिक्षा प्रदीप कुमार सिंह ने कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। 26 जनवरी से शुरू हुए इस चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज 29 जनवरी को हुआ है।
कार्यक्रम के समापन में मण्डलीय उप निदेशक शिक्षा श्री आर०पी० शर्मा मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे।
रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डाइट के वार्षिक महोत्सव का समापन हो गया। इस अवसर पर मण्डलीय उप निदेशक शिक्षा श्री आर०पी० शर्मा द्वारा वार्षिक महोत्सव में आयोजित हुयीं विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरूस्कृत किया गया। डाइट प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने वाले शिक्षकों को, प्रशिक्षकों को, डाइट परिसर के सभी कर्मचारियों को, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को, व मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।