केंद्र ने खोला खजाना, एक लाख करोड़ से यूपी में बिछेगा सड़कों-पुलों का जाल

ए.एस.खान 

नई दिल्ली : यूपी की सड़कों को संवारने और विकास के लिए केंद्र सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यूपी के लिए एक लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर सहमति बनी। बैठक में बुंदेलखंड को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ने, इलाहाबाद की 76 किमी की आंतरिक सड़कों को छह लेन बनाने और प्रदेश के 73 राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने पर सहमति बनी।

इस बैठक की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य ने केंद्रीय सड़क निधि से काम कराने के लिए 11500 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजे थे। इनमें से 10 हजार करोड़ के प्रस्ताव मंजूर कर लिए गए। केंद्र सरकार गोवर्धन तीर्थ विकास के लिए भी 4645 करोड़ रुपये देगी। सड़कों, पुलों, इनर रिंग रोड और बाईपास निर्माण के प्रस्ताव के साथ-साथ 15 बड़ी सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अफसरों के साथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य भी मौजूद रहे।
इन प्रस्तावों पर सहमति
लखनऊ में 9 में सात एलिवेटेड रोड के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति मिल गई।
– इलाहाबाद में गंगा नदी पर फाफामऊ के पास 4.5 किमी लंबा व 2400 करोड़ की लागत से छह लेन का पुल बनेगा। 75 किमी इनर रिंग रोड भी बनेगा।
– गोरखपुर महानगर में 30 किमी लंबा बाईपास बनेगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-29 को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 से जोड़ेगा।
– झांसी को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए जालौन होते हुए 320 किमी. लंबी फोर लेन सड़क के निर्माण पर सहमति बनी।
– झांसी-चित्रकूट-इलाहाबाद मार्ग को दो लेन से चार लेन किया जाएगा।
– कानपुर और मेरठ में रिंग रोड बनाने का फैसला भी किया गया। मुरादाबाद महानगर के उत्तर से होते हुए राष्ट्रीय मार्ग संख्या-24 के पास 37 किमी लंबा बाईपास बनेगा।
– बरेली महानगर के दक्षिण से होते हुए एनएच-24 के बाईपास के तौर पर 40 किमी लंबी सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी। एनएच-24 के बाईपास व बरेली-बीसलपुर मार्ग की क्रॉसिंग पर एनएचएआई द्वारा फ्लाई ओवर के निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सैटेलाइट बस स्टेशन से हवाई अड्डे होते तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 को फोरलेन करने का प्रस्ताव भी मान लिया गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *