लखनऊ – टूटते रहे शटर और ताले शायद सो रही थी काकोरी और पारा पुलिस

ए.एस ख़ाँन/ अवनीश कुमार सागर
लखनऊ 30 जून :- मोहान रोड पर काकोरी मोड़ तिराहे से काकोरी कस्बे जाने वाले मार्ग पर बीती रात चोरो ने अंग्रेजी शराब की दुकान, श्री बालाजी हार्डवेयर और विराट ट्रेडर्स पर सटर फैलाकर अंदर घुसे और चोरी की. अपराध का तरीका एक जैसा था. तीनो दुकानों में एक ही तरीके से सटर को फैलाया गया और चोरी को अंजाम दिया गया। सवाल तो बहुत है मगर मुख्य प्रश्न यह है कि तीन दुकानों में चोरो ने जिस प्रकार चोरिया किया उससे ज़ाहिर होता है कि चोरो को इसमें अच्छा खासा समय लगा होगा. प्रश्न यह है कि उस दरमियान पुलिस गश्त कहा थी और क्या कर रही थी.
एक शराब की दूकान में शटर की फंटियों को ही दीवाल से बाहर उखाड़ लाये और काउंटर खिसका कर अंदर घुसे। दुकान मालिक अमरीश जयसवाल ने बताया की अंदर रखे 12000 नगद रुपये और लगभग 10 से 12 बोतले आर एस, आर सी, ब्लैंडर प्राइड, व मैजिक मूवमेंट की बोतले ले गए। पड़ोस में बीयर की दुकान को छोड़ दिया उसके बराबर में बालाजी हार्डवेयर में सटर फैलाकर फंटियों को ही बाहर निकाल दिया। दुकान मालिक सुमित यादव ने बताया की गल्ले में रखी रेजगारी और कुछ नगद मिलाकर 2000 रुपये तक ले गए। सामने विराट ट्रेडर्स का भी सटर बीच से फैलाकर चोर अंदर घुसे मगर वहा पर उनके मतलब का सामन न होने के चलते ज्यादा नुक्सान नही हुआ। फिर भी लगभग 5000 रुपये के जरूरत का सामान नया ब्लूटूथ कुछ नगदी आदि ले जा पाये।
एक शराब की दूकान में शटर की फंटियों को ही दीवाल से बाहर उखाड़ लाये और काउंटर खिसका कर अंदर घुसे। दुकान मालिक अमरीश जयसवाल ने बताया की अंदर रखे 12000 नगद रुपये और लगभग 10 से 12 बोतले आर एस, आर सी, ब्लैंडर प्राइड, व मैजिक मूवमेंट की बोतले ले गए। पड़ोस में बीयर की दुकान को छोड़ दिया उसके बराबर में बालाजी हार्डवेयर में सटर फैलाकर फंटियों को ही बाहर निकाल दिया। दुकान मालिक सुमित यादव ने बताया की गल्ले में रखी रेजगारी और कुछ नगद मिलाकर 2000 रुपये तक ले गए। सामने विराट ट्रेडर्स का भी सटर बीच से फैलाकर चोर अंदर घुसे मगर वहा पर उनके मतलब का सामन न होने के चलते ज्यादा नुक्सान नही हुआ। फिर भी लगभग 5000 रुपये के जरूरत का सामान नया ब्लूटूथ कुछ नगदी आदि ले जा पाये।