विकास कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न कार्यों में लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं जिलाधिकारी

तबजील अहमद

कौशाम्बी, 03 जनवरी 2019जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन
सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने
कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों
को दिये है। उन्होंने कहा है कि कार्यो में लापरवाही या उदाशीनता किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी। उन्होनें सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा है कि
जहां एक ओर कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनओं के लाभ से वंचित न होने पाये, वहीं दूसरी तरफ कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न लेने पाये। चौदहवें वित्त से कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों में बाउण्ड्रीवाल, रनिंगवाटर, टाइल्स लगाने सहित सौन्दर्यीकरण के कार्यो
में लापरवाही बरतने वाले सचिवों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश मुख्य विकास
अधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने चौदहवें वित्त से कराये गये कार्यो का जिलास्तरीक अधिकारियों की टीम गठित करके सत्यापित कराये जाने का भीनिर्देश दिया है। जिलाधिकारी
ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कराये गये कार्यों की गुणवत्ता यदि खराब पायी गयी तो
संबंधित सेक्रेटरी एवं ग्राम प्रधान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के साथ-साथ
वसूली की भी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। पीएमजीएसवाई के के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सड़कों के अनुरक्षण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किये जाने का निर्देश अधिशाषी अभिंयता पीएमजीएसवाई को दिया है।

उन्हेने अधिशाषी अभियंता को भीचेतावनी देते हुए कहा है कि अनुरक्षण समय सीमा के अन्तर्गत आने वाली सड़कों पर यदि गड्ढे तत्काल नहीं ठीक कराये गये तो उनके विरूद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी जिलाधिकारी
ने ब्लॉकों में बनाये जा रहे चरागाहों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए आगामी 10 दिन के अन्दर कार्य को पूर्ण कराते हुए चरागाह को क्रियाशील बनाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने वहां पर चारा, पानी एव ंकेयरटेकर की भी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारियें को दिया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को वहां पर दवाइयों इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि पाले गये पशुओं को छोड़ने वाले पशु मालिकों के विरूद्ध भी कार्रवाई करते
हुए उनसे जुर्माना वसूलने से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चत किये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होनें कहा है कि बनाये जाने वाले चरागाह में केवल आवारा पशुओं को ही रखे जाने की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि चरागाह के निर्माण एवं उसमें रखे जाने वाले पशुओं की देखभाल के लिए जनसहयोग भी लिया जाये इसके प्रति लोगों को प्रेरित किया जाये। जिलाधिकारी ने समशाबाद सीएचसी के निर्माण कार्य में लापरवाही बरते
जाने पर आवास विकास के प्रोजेक्ट मैनेजर के विरूद्ध कार्रवाई हेतु शासन स्तर पर पत्राचार किये जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। वृद्धा, विधवा, विकलांग
पेंशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर सभी पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को भरवाने तथा लंबित आवेदन पत्रों को जांच कर तत्काल उनका निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्हेने खराब ट्रान्सफार्मरों को तत्काल ठीक कराये जाने का भी निर्देश अधिशाषी अभियंता विद्युत को दिया है। कर करेत्तर के अन्तर्गत राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, परिवहन, मनोरंजन तथा विद्युत विभागों के अधिकारियों को लंबित आरसी के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करते हुए धनराशि की वसूली कराये जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यो में लापरवाही बतरने वाले तथा लक्ष्य के सापेक्ष धन व्यय न करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है।निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं
को गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ कार्य को पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी है कि जांच या निरीक्षण में किसी भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने नई
पेंशन योजना के तहत आने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल अपना प्रान नम्बर
आवंटित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों/अधिकारियों का प्रान नम्बर आवंटन की कार्रवाई तत्काल
सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कोखराज से मनौरी सड़क चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति समीक्षा करते हुए कुछ जगहों पर विद्युत खंभों को न
हटाये जाने की शिकायत पाये जाने पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को तत्काल ऐसे
पोलों को हटाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बन रहे बस डिपो के निर्माण कार्य में अपेक्षित तेजी लाये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया है। उन्हेने आश्रय स्थलों पर सभी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्तिच कराये जाने तथा चौराहों
पर अलाव की भी व्यवस्था निरन्तर सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों
को दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री इन्द्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0
पीएन चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री श्रवण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *