बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित सुपोषण मेला सम्पन्न, एसडीएम ने किया प्रदर्शनी का निरीक्षण

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। उप्र बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के निर्देश पर स्थानीय सीएचसी सीयर के प्रांगड़ में सुपोषण स्वास्थ्य मेला का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम विपिन कुमार जैन ने अन्न प्रासन्न योजना में माताओं के गोद में 10 बच्चों को जहां खीर खिलाया वहीं 14 गर्भवती महिलाओं को फलों की टोकरी प्रदान कर गोद-भराई योजना को मुर्त रुप दिया।
मुख्य बतिथि एसडीएम जैन ने इस मेले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से पुष्टाहार से बनाये गये ब्यंजनों एवं खेल-खिलौनों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभागीय कार्यो के सम्पादन की सीधे जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्राप्त की। उन्होने कार्यकत्रियों से सीधे सवाल कर उन्हें दिशा निर्देश देते हुए विभागीय योजनाओं को अक्षरशः पालन करने की अपेक्षा की। उनके द्वारा गर्भवती महिलाओं के टीका करण, आयरन की गोली की वितरण ब्यवस्था, बच्चों में पुष्टाहार का वितरण आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

आंगनबाड़ियों से सीधे बातचीत में कहा कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता समिति में ग्राम प्रधान एवं एएनएम के सयुंक्त हस्ताक्षर से सभी आंगनबाड़ी खाते में पड़े 10 हजार रुपये से वेट मशीन, खिलौने व ग्रोथ चार्ट आदि की ब्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होने सीडीपीओ सरस्वती शाक्या से पुष्टाहार एवं उसकी उपयोगिता के बारे में भी विस्तृत सवाल किये।
सीडीपीओ सरस्वती शाक्या ने कहा कि हमारा क्षेत्र नौ सेक्टरों में विभाजित है। जहां प्रत्येक सुपरवाईजर वहां का काम काज देखती हैं। यह कार्यक्रम चरौवां, सोनाडीह, कुण्डैल व शाहपुर अफगा सेक्टर की आंगनबाड़ियों के माध्यम से चयनित लाभार्थियों को एसडीएम द्वारा लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम जैन ने सीनियर आंगनबाड़ी तुर्तीपार मंजूलता से फीता कटवाकर कर किया।

इस मौके पर डा0 लालचन्द शर्मा, डा0 साजिद, सुपरवाईजर रीता सिंह, रामारानी यादव, ज्ञानमती, विन्दू सिंह, राजमुनी, कमलावती, कंचन दूबे, रमाशंकर यादव व पतिराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *