मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र रूपेंद्र भारती और कमलेश कुमार के संग

अवैध शराब हेतु भट्टो पर हुई छापेमारी में अवैध शराब बरामद

घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म्दीन पाण्डेय ने रविवार को कोतवाली क्षेत्र के रसडी स्थित देवेन्द्र सिंह के ईंट भठ्ठा पर छापा मार कर कई भठ्ठियो को तहस नहस कर दो व्यक्तियों को 110लीटर अपमिश्रीत अवैध शराब केमिकल के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

घोसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीडी पाण्डेय ने रविवार को घोसी कोतवाली क्षेत्र के रसडी स्थित देवेन्द्र सिंह के ईंट भठ्ठा पर रविवार को छापा मारकर चार जरकिन में 75 पाउच यानी कुल 110लीटर अपमिश्रित शराब के मधुबन थाने क्षेत्र के गुलैरी कला निवासियों सुरेश यादव पुत्र रामदेव एवं झारखंड एकागुली निवासी दीपक पुत्र फुद्दी को को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।

मांगो को लेकर अधिवक्ताओ ने दिया ज्ञापन

घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) तहसील बार एसोसिशन घोसी के अधिवक्ताओं ने सोमवार को सात सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित मांग पत्र सौंपकर कार्यवाई की मांग किया हैं ।
उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को सौंपे गये मांग पत्र के अनुसार देश के सभी वकीलों के लिए न्यायालय परिसर यां नजदीक में अधिवक्ता संघ हेतु भवन , बैठने की उचित व्यवस्था , पुस्तकालय , ई लायब्रेरी , शौचालय आदि की व्यवस्था करने , मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था करने , कैंटीन की व्यवस्था करने , नये वकीलों को पांच वर्षो तक दस हजार रुपये प्रति माह देने , सभी अधिवक्ताओं एवं परिवार को जीवन बीमा , असामयिक मृत्यु पर कम से कम पचास लाख रुपये देने की व्यवस्था करने , बीमारी में मुफ्त ईलाज की व्यवस्था , सभी अक्षम , वृध्द वकीलों को पेंशन तथा परिवारिक पेंशन की व्यवस्था , लोक अदालतों का कार्य वकीलों द्वारा हो न्यायिक पदाधिकारियों व न्यायधीशों को इससे दूर रखने , जरूरतमंद वकीलों को उचित मूल्य पर गृह निर्माण हेतु भूखण्ड देने की व्यवस्था करने , सभी त्रिब्यूनल्स , कमीशन आदि में वकीलों की बहाली हो , साथ ही मांगों की पूर्ति हेतु केन्द्र सरकार द्वारा वकीलों के कल्याण हेतु वार्षिक बजट में पांच हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित करने की मांग प्रमुख रुप से छाया रहा हैं ।इस अवसर पर रामबदन , जयहिंद , भूवेश श्रीवास्तव ‘, बीके वर्मा , बृजेश पाण्डेय , अनिल कुमार मिश्र , अखिलेश सिंह , रमेश श्रीवास्तव , शहाबुद्दीन , ज्ञानप्रकाश आदि मांग पत्र सौंपने वालों में शामिल रहें ।

आयुष मेला में रोगियों को दी गई निशुल्क दवाई

अदरी(मऊ) (कमलेश कुमार). कोपागंज ब्लॉक के अदरी नगर पंचायत आला हजरत गेट शहीद रोड़ के पास सोमवार को यूनानी दिवस पर वार्षिक आयुष मेला शिविर का आयोजन किया गया। आयुष मेले का उद्घाटन प्रकास बिंदु जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया। आयुष मेले में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं यूनानी पद्धति द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की तरफ से तमाम प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे गरीबों मजदूरों को सही समय से इलाज मिल सके। इस शिविर के आयोजन से लोगों को होम्योपैथिक यूनानी के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी। जिससे आसपास के लोगों को मुफ्त में होम्योपैथिक की दवाई मिल रही है। सरकार भी इस पर बहुत गंभीर है जिससे तमाम ऐसी योजनाएं संचालित की है जिससे गरीबों मजदूरों को इधर-उधर भटकना ना पड़े। इसीलिए समय समय पर निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को निशुल्क दवा वितरण किया जाता है। जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि मरीजों को होम्योपैथिक यूनानी दवाओं की सही जानकारी ना मिलने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है इसीलिए होम्योपैथिक टॉनिक की दवा मुफ्त में वितरण करके लोगों को जागरुक किया जा रहा है अलग-अलग स्टाल लगाकर। डॉक्टर समीम अहमद ने बताया कि शिविर में लगभग दो हजार से ज्यादा लोगों को मुफ्त में दवा व इलाज किया गया। इस शिविर में बापू आयुर्वेदिक हॉस्पिटल कोपागंज के छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी बचाओ, एचआईबी से ग्रसित पर आधारित कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया। इस शिविर के आयोजन में डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तव, अरबिंद श्रीवास्तव, समीम अहमद, संजय कुमार चतुर्वेदी, अच्छेलाल, ज्ञानप्रकास श्रीवास्तव, फरीद, तरन्नु, रूपेश, अंजली, काजल, फोजिया, रूपाली आदि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *