कांग्रेस की फसल गठबंधन के कव्वे को नहीँ खाने देंगें : फैसल लाला

गौरव जैन

 रामपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी बरेली गेट स्थित कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कैंप कार्यालय पहुंचे उनके साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक चेयरमैन अली युसूफ अली, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुतिउर्रहमान भी मेहमान ए खुसूसी के रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला और उनकी टीम ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर और अन्य मेहमानों का जोरदार स्वागत किया।

फैसल लाला का वक्तव्य

फैसल लाला ने अपने संबोधन में कहा कि देश में बदलाव का माहौल है कांग्रेस ने कड़ी मेहनत के बाद देश में जो सौहार्द की फसल तैयार की है उसे किसी गठबंधन के कव्वे को खाने और बर्बाद करने नहीं देंगे कांग्रेस के सभी सिपाही इस चुनाव का अंतिम परिणाम आने तक इस फसल की हिफाजत करेंगे, फैसल लाला ने कहा कि मैंने उस वक्त भी जुल्म के खिलाफ न सिर्फ आवाज़ उठाई बल्कि जंग भी लड़ी कि जब रामपुर का एक फिरौन उत्तर प्रदेश सरकार की नाक का बाल कहलाता था उन्होंने कहा कि अब तो ज़ालिम से हिसाब बराबर करने का वक्त आ गया है, रामपुर में मुसलमानों के नाम पर कथित रूप से वोट की दुहाई देने वाले को याद रहना चाहिए कि उसने सत्ता के नशे में चूर होकर सबसे ज्यादा दूर भी मुसलमानों पर ही किए थे जिसका उसको अब हिसाब देना है।

अली युसूफ़ अली का वक्तव्य

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन व पूर्व विधायक अली युसूफ ने कहा कि यह चुनाव रामपुर में दो झूठे नेताओं के खिलाफ हमें लड़ना है एक झूठा केंद्र सरकार का मुखिया है तो दूसरा झूठा रामपुर का शिक्षा माफिया है।

संजय कपूर का वक्तव्य।

अंत में कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि कमज़ोर वह पार्टियां हैं कि जो एक धर्म या एक जाति का ढिंढोरा पीटकर वोट हासिल करना चाहती हैं उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी का प्रत्याशी हूं जो कि देश के सर्व धर्म समाज और गंगा जमुना तहजीब की वारिस और अलंबरदार है, कहा कि कांग्रेस के खिलाफ गठबंधन करने वाली यह सभी पार्टियां भाजपा से मिलकर कभी न कभी सरकार बना चुकी हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी अपनी विचारधारा से हटकर कोई समझौता नहीं किया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुतिउर्रहमान बबलू, राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबर अली खा, संयुक्त मदरसा आधुनिकरण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शहज़ादे अली, प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस आमिर मियां, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन त्रिवेदी, विक्रमजीत सिंह, हुमायूं खा, नवेद खा, मसूद खा, यासीन तुर्की, शाहिद अंसारी, महिला समाजसेवी शबाब खान, दानिश खान, जाहिद अंसारी अदनान खान, पप्पू अंसारी, आमिर क़ुरैशी, आदिल मियां, शैज़ी राहुल, आदील मियां, शिराज़ जमील खान, आसिम मलिक, माजिद खान, शहवार खान, उज़ैर खान, अरहम मिया, इमरान खान, शाहिद खान, साजिद लाला, आदि लोग मौजूद रहे तथा संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सिफ़त अली खान ने किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *