Categories: Mau

गुमसुम कजरी,वीरान हुए झूले

बापूनन्दन मिश्र

थलईपुर (मऊ) सावन का महीना अपनी रिमझिम फुहारों, हरियाली, उमंग और उल्लास के साथ -साथ बागों में पड़े झूलों के संग अठखेलियां करती युवतियों की टोलियों एवं इन सभी के बीच सुरीले स्वरों में गूँजने वाली कजरी की उस मिठास केलिए जाना जाता है।जो कानों के रास्ते से हृदय में उतर कर रोम-रोम को पुलकित कर देती है। किन्तु आज आपाधापी की जीवन शैली में सावन की यह रौनक किताबी कहानी बनकर रह गई है। लोक संगीत की समृद्ध भारतीय संस्कृति में सावन के महीने में गाई जाने वाली कजरी अपनी मधुर धुन एवं गीत के बोलों मे नायक-नायिका के मिलन, बिरह एवं प्रणय निवेदनो को खूबसूरती से प्रदर्शित करने के लिए जानी जाती है।और शायद इसी लिए लोकप्रिय भी है।कुछ वर्षों पूर्व तक गाँवों में सावन के आते ही पेड़ो पर झूले पड़ जाते थे शाम होते ही अपने घरेलू कार्यों से निवृत्त होकर महिलाओं का झूले के पास इकट्ठा होना और फिर कजरी की मीठी स्वरलहरियों के साथ झूले पर पेंग बढाना।झूलने वालों के साथ ही सुनने वालों के अन्तर्मन को भी तृप्त कर देता था।किन्तु आज के दौर में यह सब कुछ एक सुखद किस्सा बनकर रह गया है। अब तो शायद गाँवों के न तो वे पेंड़ रहे, न उनपे झूले डालने वाले एवं झूलने वाले लोग रहे। टी.वी., मोबाईल एवं अन्य दृश्य- श्रब्य यंत्रों मे सुनाई देने वाली कजरी और झूले ही सावन के होने का एहसाश करा रहे हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

ड्रामा-ए-इश्क, सेक्स और फिर ब्लैकमेलिंग बनी रेशमा के खौफनाक क़त्ल की वजह, जाने कैसे आया राशिद पुलिस की पकड़ में

तारिक आज़मी डेस्क: बेशक इश्क खुबसूरत होता है। मगर इश्क अगर ड्रामा-ए-इश्क बने तो खतरनाक…

1 hour ago

गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो BF ने रस्सी से जकड़कर किया रेप… दोनों गालों पर लोहे की गर्म रॉड से लिखा अपना नाम AMAN

फारुख हुसैन लखीमपुर-खीरी: खीरी जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

2 hours ago