सर्द रातो के बाद दिन की धुप में दिखाई दिया दुधवा में भालू

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी- एक तरफ जहां पूरे उत्तर प्रदेश में  ठंड से बुरा हाल रहा हो वही तराई की तलहटी में बसे लखीमपुर खीरी के इंडोनेपाल से सटा दुधवा टाइगर रिजर्व की बात कहे तो यहां भी सर्दी का सितम देखने को मिला। अचानक मौसम ने जब अपना मिजाज बदला और मौसम में धूप निकलने से गरमाहट मिली तो फिर क्या था।इंसान के साथ साथ जानवरो ने भी सर्दी से राहत की सांस ली वही दुधवा नेशनल पार्क में भी कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। यहा खिली धूप में एक साथ कपल भालू का जोड़ा टहलते दिखाई दिया।

कोलकता से दुधवा टहलने आये एक दंपति ने दोनों भालुओं का वीडियो बनाकर सैलानियों ने शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस तरह का दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलता हैं। दुधवा का जंगल इतना घना हैं कि बड़ी मुश्किलो से ही भालुओं के दीदार हो पाते है।भालुओं की प्रजाति विलुप्त प्रजातियों में आती हैं।

वही फील्ड डॉयरेक्टर संजय पाठक की माने तो किसी भी वन्य जीव की साइटिंग को कैमरे में कैद कर उसे फेसबुक, शोशल मीडिया पर वायरल करके उसकी लोकेशन नही आउट करनी चाहिए लोकेशन आउट होने पर इन वन्य जीवों पर शिकारियों का खतरा मंडराने लगता हैं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *