Categories: UP

लापरवाही : बिना थर्मल स्केनिग और सेनेटाईज के यात्रियों का रोडवेज बस मे प्रवेश

रॉबिन कपूर

फर्रुखाबाद : लॉकडाउन का पांचवा चरण शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने भी ढील दे दी है। जिसके बाद परिवहन निगम की अंतरजनपदीय बसों का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। इसी क्रम में फर्रुखाबाद बस स्टेशन से पांच बसों को रवाना किया गया। लेकिन इस दौरान बस स्टैंड पर पहुंचे सवारियों को बिना किसी थर्मल स्कैनिंग के ही बसों में प्रवेश करने दिया गया।

सोमवार को फर्रुखाबाद बस स्टैंड से दिल्ली के कौशांबी, आगरा, लखनऊ, इटावा व बरेली रोड पर बसों को रवाना किया गया। लेकिन इस दौरान जितने भी यात्री बस स्टैंड या बस के अंदर आ रहे थे उनकी थर्मल स्कैनिंग नहीं की गई। न ही किसी प्रकार की जांच हुई।

गौरतलब है कि चालक परिचालक को लाक डाउन नियमों के पालन करने का निर्देश दिया गया था। नियम के अनुसार थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड वास कराने के बाद ही यात्रियों को बसों में प्रवेश दिया जाना है। किसी भी सूरत में रास्ते में सवारियां न बैठाने के निर्देश दिए गए है। इसके बावजूद भी यात्रियों को बिना जांच के प्रवेश दिया गया।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

11 hours ago