Categories: UP

बलिया – जिला अस्पताल पहुंचा कोरोना का संक्रमण, डॉक्टर समेत चार नये संक्रमित मिले

संजय ठाकुर

बलिया। जिले में कोरोना का संक्रमण सरकारी चिकित्सक तक भी पहुंच गया है। रविवार को सुबह मिली सूचना के अनुसार जिले में 4 कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं । इसमें एक जिला चिकित्सालय का चिकित्सक भी है। पता चला है कि कुछ दिनों से उक्त चिकित्सक  को बुखार था जिसकी शुक्रवार को ट्रूनेट मशीन से जांच हुई थी। इनकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम पॉजिटिव आ गई। यह चिकित्सक वाराणसी का निवासी है और शनिवार को वह वाराणसी के लिए चले गए।

इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना संबंधित चिकित्सक को और वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी को देते हुए चिकित्सक होम कोरोन्टाइन की सलाह दी गईहै। जानकारी मिली है कि शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में चिकित्सक इमरजेंसी में चिकित्सकीय कार्य किया है। चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

19 hours ago