UP

ज्ञानवापी मस्जिद पर न्यायालय की सुनवाई को लेकर संपूर्णानगर थाने में एसएचओ की अध्यक्षता में क्षेत्रवासियों के साथ हुई बैठक, शांति व्यवस्था कायम रखने की की गई अपील

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। ज्ञानवापी मस्जिद पर माननीय उच्च न्यायालय की सुनवाई को ध्यान में रखते हुए लखीमपुर खीरी जिले के पुलिस अधीक्षक संजय सुमन के दिशा निर्देशन में जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थाना कोतवाली में क्षेत्र वासियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

इसी को लेकर जिले के संपूर्णानगर थाने में शुक्रवार को थाना प्रभारी बलवंत शाही की अध्यक्षता में धर्म गुरुओं व क्षेत्रवासियों के साथ एक पीस बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर न्यायालय में होने वाली सुनवाई को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की क्षेत्रवासियों के साथ अपील की गई।

वहीं इस दौरान बताया गया कि यदि क्षेत्र में किसी तरह से अवैध गतिविधियां नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दें। साथ ही इसी तरह से किसी व्यक्ति के बहकावे में ना आएं एवं शांति बनाए रखें। यदि किसी घर में अधिक संख्या में लोग बाहर से आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी जाए।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

6 hours ago