सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली ने लगाया बच्चो ने बाल मेला

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली बड़ा गांव में कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों ने शनिवार को बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस मेले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह तथा उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती माता के चित्र पर पूजन अर्चन के बाद माल्यार्पण किया।

प्रदर्शनी को स्कूल के 10 कमरे में प्रदर्शित किया गया था, जिसका द्वय अतिथियों ने स्कूल के प्रिंसिपल डा. जे आर मिश्र तथा वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्रा संग भ्रमण कर विधिवत अवलोकन ही नहीं किया, बल्कि बच्चों से अनेक सवाल जवाब कर पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखे। अतिथियों ने सेल्फी प्वाइंटों पर सेल्फी भी खिंचवाई। द्वय अतिथियों ने समाज के विलुप्त व्यस्थाओ जैसे घरेलू खान पान में आटा पीसने का जाता, मड़ई, लालटेन, ढेबरी, ओखर, सील व लोढ़ा, सूप, आखा, चलनी, बांस की दऊरी, हरीश, जुआठ, लकड़ी का चूल्हा, पीढ़ा, मिट्टी के वर्तन, मिट्टी के खिलौने, शारीरिक प्रदर्शन, खटिया मचिया, छाता, बिस्तर लेवा आदि से संबंधित चीजों की याद प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की गई थी।

ठीक उसके विपरीत वर्तमान समय की अत्याधुनिक सामाजिक व्यवस्था में इलेक्ट्रिक बल्ब, वासिंग मशीन, मिक्सर मशीन, वर्षा से बचाव को रेनकोट, कुर्सी मेज आदि पर विशेष फोकस दिया गया था। बच्चो ने अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, कंप्यूटर, अबेकस का प्रदर्शन चित्रों तथा विभिन्न प्रकार के माडलो तथा संवाद के माध्यम से मनोरम प्रस्तुति किया था। इसके अलावे स्कूल के लान में सेल्फी प्वाइंट, खानपान के स्टाल मेला का आयोजन किया गया था। इस आयोजन को भव्य बनाने की दृष्टि से पूरे परिसर को नई नवेली दुल्हन की तरह बच्चों ने रंगीन गुब्बारों, इलेक्ट्रिक बल्बो तथा फूल पत्तियों से सजा रखा था। इसके अलावे तिरंगे की शान कम न हो इसका भी प्रदर्शनी में प्रमुखता से स्थान दिया गया था।

स्कूल के अभिभावकों ने भी इस मेले में पहुंच कर खान पान का भरपूर आनंद लिया। इसके लिए अनेक स्टाल संग कैश स्टाल भी स्थापित किया गया था। इस कार्यक्रम को प्रदर्शित करवाने में प्रमुख रूप से स्कूल के दिनेश चौरसिया, पूजा, बब्लू, सजीना, मंजीत, आर्शील, श्याम जी, श्रेया यादव, श्रद्धा तिवारी, लकी गुप्ता, अंजू शर्मा, सावित्री पांडेय, पूनम भारती, खुश्बू, पारुल, शिवांगी, ज्योति प्रभा, रंजना त्रिपाठी, अमृता गिरि, राजेश गुप्ता, सृष्टि, भारती वर्मा, नूजहत, ज्याति वर्मा, आरजू बेगम, सुनीता, अरीबा, रीता, गीता, प्रतिभा, संगीता, एच के मिश्रा, मल्लिका बेगम, अतहर,  प्रियंका तिवारी, आलोक, जवीर, जे पी भारती, शारदा, शैलेश, उदित के अलावे अन्य शिक्षको ने सहयोग किया था।

इस मेला उद्घाटन के मौके पर जावेद अनवर, राशिद कमाल, अजय मौर्य, मोनू मित्तल, प्रशान्त कुमार जायसवाल मंटू, अवधेश यादव, महेन्द्र तिवारी, अनुपम बरनवाल,संजय वर्मा, आदि मौजूद रहे। अंत में स्कूल के प्रबंधक के के मिश्र ने सफल आयोजन के प्रति सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *