चीन: छोटे बच्चों के स्कूल में चाकू से किए हमले में छह लोगों की मौत
China: Six killed in knife attack at school for young children

शफी उस्मानी
डेस्क: चीन के गुआंगदोंग प्रांत में चाकू से किए हमले में छह लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल है। ये हमला इस प्रांत के एक प्ले स्कूल में हुआ है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में 25 साल के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है और हमले की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
पुलिस ने अभी पीड़ितों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है पर ये कहा है कि हमला इरादतन किया गया है। हमला सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ है।