लघु व मध्यम उद्योगों के लिए सर्वनिष्ठ ऑनलाइन आवेदन व्यवस्था, समस्या निराकरण को नंम्बर जारी

यशपाल सिंह 
आज़मगढ़ : जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त उद्योग वीके चौधरी ने बताया कि लघु एवं मध्यम उद्योगों (प्लाण्ट एवं मशीनरी में पूंजी निवेश रू 25 लाख से रू 10 करोड़ तक करने वाली इकाईओं) के लिए क्रियान्वित हो चुकी सर्वनिष्ठ आवेदन पत्र पर आधारित आॅन लाईन, एकल मेज व्यवस्था, निवेश मित्र व्यवस्था, को उच्च प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जाये। उपरोक्तानुसार हेल्प डेस्क व्यवस्था के माध्यम से उक्त परिधि में आने वाली इकाईयों का निवेश मि़त्र व्यवस्था पोर्टल पर पंजीकृत कराते हुए उनके सम्बन्धित आवेदनों को आनलाईन सुविधा का लाभ प्रदान किया जा सकें। पंजीयन हेतु लिंक निवेश मित्र की वेवसाइट के दायें भाग में मेम्बरस लागिन एरिया पर उपलब्ध है। उक्त वेवसाइट पर सर्वप्रथम विषयगत परिधि में आने वाले उद्यमी के पंजीयन हेतु रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें तदोपरान्त उद्यमी का पंजीयन कराते हुए उनके लागिन से उसके आवेदन पत्र पोर्टल पर इन्द्राज करें, इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की समस्या वेब पोर्टल के संचालन में आती हे तो तद्सम्बन्धी समस्या का निराकरण हेतु जिला उद्योग एंव उद्यम प्रो0 केन्द्र आजमगढ़ एवं उद्योग बन्धु लखनऊ कार्यालय में पंकज अग्रवाल मो0नं0-9839222090 अथवा मो0 वली अब्बास मो0नं0-7080999127 पर सम्पर्क कर सकते

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *