Categories: Crime

गवई राजनीति की भेंट चढ़ रहा सरकारी स्कूल

इमरान सागर
निगोही,शाहजहाँपुर:-गाँव उदय पुर कटैया के  प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल गांव की राजनीति की भेंट चढ़ रहे हैं। अव्यवस्थाओं का स्कूल में अंबार है। छात्र-छात्राओं को शौच के लिए खेतों में जाना पड़ता है। काफी समय से बच्चों को  प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल एक ही परिसर से संचालित होते हैं।

प्राथमिक स्कूल में 112 बच्चों पर तीन अध्यापक तथा जूनियर हाईस्कूल में करीब 100 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी तीन अध्यापकों पर है। दोनों ही स्कूलों के बच्चों को शौच के लिए खेतों का रुख करना पड़ता है। हालांकि स्कूल में दो शौचालयों का निर्माण कराया गया है, लेकिन अभी तक उनको इस्तेमाल में एक लाया गया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक भी विभागीय अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं के बारे में पत्र भेजकर अवगत करा चुके हैं।

स्कूल में सफाई कर्मी की कोई व्यवस्था नहीं है। अध्यापक और बच्चों को ही सफाई करनी पड़ती है। अध्यापकों का आरोप है कि स्कूल में अध्यापकों ने बताया कि ग्राम प्रधान अपनी मर्जी से काम करते है!
pnn24.in

Recent Posts