बलिया :— भीमपुरा थाना क्षेत्र के महराजपुर स्थित भीखमनाथ बाबा मठ के साधु रामदास को पेड़ से बाध कर न सिर्फ मारने- पिटने तथापि दाढ़ी नोचने व मठ न छोड़ने की दशा मे जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले मे पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ धारा 147, 148, 34, 323, 504, 506, 500 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया है हांलाकि इस मामले मे पुलिस की लापरवाही भी सामने आयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मठ की कुछ जमीन है। जिस पर गांव के कुछ लोगो की नजर है। इसके चलते मठ पर जो भी साधु सन्त आता है। उसे विभिन्न तौर तरीकों से प्रताड़ित कर भगा दिया जाता है। साधु रामदास पिछले दो वर्षो से मठ पर रह रहे है। इस बीच उन्हे मठ छोड़ने की धमकी भी मिलती रही लेकिन मठ पर जमे रहे ।देर रात्रि हमलावरों ने एक जुट होकर साधुजी को उठा लिया।अौर पेड़ से बाध कर उनकी पिटाई शुरू कर दी।साधु की चीख पुकार सुन कर दर्जनों लोग वहा पहुच गये।उन्ही मे किसी ने डायल 100पर पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने विडीओग्राफी करते हुए साधु को पेड़ से खोलकर मुक्त कराया।इस मामले मे गांव के प्रधान पति जितेन्द्र पुत्र रक्षित की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही हरिहर पुत्र झकड़ी, वीरेन्द्र, पन्ना, संतोस, पिंकु, मनोज, रिन्कु पुत्र हरिहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इन पर लाठी, डण्डा, व कट्टा आदि से लैस होककर साधु रामदास को जामुन पेड़ से बाध कर मारने तथा गाली देने व दाढ़ी नोचने का आरोप है।