Categories: Crime

भाजपा कार्यालय पर RJD के गुंडों के हमले से BJP नहीं डरने वाली : सुशील मोदी

(जावेद अंसारी)
राजधानी के वीरचंद पटेल पथ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया है, जानकारी के मुताबिक लाठी-डंडे से लैस करीब 250 राजद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई की और पथराव भी किया, इस हमले में बीजेपी के 6 कार्यकर्ता घायल हो बताए जा रहे हैं,पथराव में कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है, कई राहगीर भी घायल बताए जा रहे हैं और गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं, काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया है,

भाजपा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वह चुप्पी तोड़ें और भ्रष्ट की पहचान करें, भाजपा ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के संदर्भ में यह बात कही,भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर कथित बेनामी संपत्तियों को लेकर लगातार आरोप लगाए जाने तथा लालू से जुड़े करीब 22 परिसरों पर कल आयकर विभाग की छापेमारी के एक दिन के बाद आज पटना में राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में करीब छह लोग घायल हो गए|

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के निर्देश और सरकार की जानकारी में राजद के गुंडों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से लाठी, रॉड, पत्थर और शराब की खाली बोतलों से हिंसात्मक हमला किया, जिनमें भाजपा के आधे दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गये,सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा ने जो लालू परिवार की एक हजार करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है उससे बौखला कर राजद के लोगों ने यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला किया है,उन्होंने कहा कि लालू की नीति रही है, जो भी उनके खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज को राजद के गुंडों द्वारा बंद कर दिया जायेगा, लेकिन भाजपा इन गुंडों से नहीं डरने वाली है|
आग लगाने वाली राजनीति कर रहे है सुशील मोदी – मनोज झा
राजद नेता मनोज झा ने कहा कि जिस तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी इस मामले पर अनर्गल आरोप और बयानबाजी कर रहे हैं, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं और बिहार के लोगों में गुस्सा है, उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद के समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तभी भाजपा की तरफ से पत्थर फेंके गए, सुशील मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बिहार में आग लगाने वाली राजनीति कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं को गुंडा कहना सरासर गलत है, प्रेस वार्ता के दौरान घायल राजद समर्थकों को दिखाते हुए मनोज झा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये है|
आरोप क्या चीज़ होता है, घोटाला बोलो घोटाला, आरोप से खबर नही बनती – तेजस्वी यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मिडिया को आड़े हाथ लेते हुए एक ट्वीट किया है और लिखा है कि आरोप क्या चीज होता है घोटाला बोलो घोटाला, आरोप से खबर नहीं बनती, घोटालों से बनती है, आपको बता दे कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया को टारगेट करते हुए यह बात कही जिसने लालू यादव और सीवान के पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के जेल में रहते हुए फोन पर हुई कथित बातचीत का ऑडियो सार्वजनिक किया था, इस फोन कॉल के सार्वजनिक होने के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया था, जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गयी है, आपको बता दे शहाबुद्दीन को जेल में रहते हुए फोन पर हुई कथित बातें का आर्डियो कुछ दिन पहले मिडिया ने दिखाया था, उसी के बाद बिहार में सियासत का भुचाल आ गया था|
कुल मिलाकर राजद और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प मामले पर पटना के एसएसपी मनु महाराज ने अपना बयान देते हुए कहा कि इस मामले में अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज हुई है, सीसीटीवी फूटेज से दोषियों की पहचान होगी, वहीं इस मामले में राजद ने कोतवाली थाना में सुशील मोदी और नित्यानंद राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है|
pnn24.in

Recent Posts

बोले सीएम योगी आदित्यनाथ ‘राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना’

आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन…

8 hours ago

लेबनान के स्वास्थय मंत्रालय का दावा ‘इसराइली हमले में 60 नागरिको की मौत’

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्वी बेका…

3 days ago

पटना: निर्माणाधीन मेट्रो टर्मिनल में हुवे हादसे में 2 की मौत

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली…

3 days ago

केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर

तारिक खान डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे…

3 days ago