Categories: Crime

सड़क पर गड्ढा मुक्त करने के लिए लोगों ने धरना प्रदर्शन किया

सुहेल अख्तर व सुशील कुमार
घोसी (मऊ) घोसी – मधुबन  मार्ग पर जामडीह व सिपाह इब्राहिमाबाद जरा सी बारिश होने से मार्ग तालाब का रूप धारण कर लेता है। मार्ग पर बड़े खरनाक गड्ढे बने हुए है।जिससे उस मार्ग से आवागमन कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मार्ग की बदहाली को लेकर  मंगलवार को 11बजे दिन से सिपाह इब्राहिमाबाद बाज़ार में  ज़िला पंचायत सदस्य सुभाष यदुबंशी के नेतृत्व में सर्वदलीय धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ साथ आधा दर्जन ज़िला पंचायत सदस्यों ने अपनी सहभागिता की।

इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुबंशी ने कहा कि पिछले एक दशक से कितनी सरकारें आयी और गयी लेकिन घोसी-मधुबन मार्ग की स्थिति सुधरने के बजाय दिन प्रतिदिन बाद से बदतर होती चली गयी।और इस मार्ग पर सबसे दयनीय स्थिति सिपाह इब्राहिमाबाद व जामडीह गांव की है जहाँ ज़रा सी बारिश में ताल तलैया का रूप देखने को मिल जाता है।दर्जनों बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगी।ये मार्ग घोसी व मधुबन को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते लोग लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से जाने को विवश हैं।यदि कोई सक्षम अधिकारी आकर हमारी मांगो का सही जवाब नही देते हैं तो हम जनता के साथ इस सड़क को जाम करने का काम करेंगे।
इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को मुख्य रूप से ज़िला पंचायत सदस्य राजकुमार कनौजिया,विजय यादव, अखिलेश राजभर, अवधेश कुमार, देवेंद्र राजभर, सपन कनौजिया, ओबैदुल्लाह अंसारी, रामजीत मौर्य, महाबल यादव, लालबहादुर मौर्य, डॉ0पारस राय, सुधाकर यादव, दुष्यंत यादव, बृजभान यादव, मानस जायसवाल आदि ने संबोधित किया। पूर्व प्रधान रामप्रेम की अध्यक्षता व राकेश यादव के संचालन लगभग चार घंटा चले इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सूचना पाकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आर0के0चौरसिया व उपजिलाधिकारी मधुबन सुरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और 15 दिन के अंदर जामडीह गांव व सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार के गड्ढे भरने व मार्च तक सड़क के चौड़ीकरण का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया।
pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

20 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

20 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

20 hours ago