आईपी मॉल में तीन घंटे तक दहशत, बड़ा हादसा टला

(जावेद अंसारी)
वाराणसी शहर की घनी आबादी के स्थित सिगरा चौराहे से 20 कदम पहले आईपी मॉल के बेसमेंट स्थित कपड़ा शोरूम के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से अफरातफरी मच गई। कोई रोस्टूरेन्स में चाउमीन तो कोई ब्रगर तो कोई पिज़ा खाने के लिए जैसे ही मुँह खोलते तो वही दुसरी ओर आग लगने की बात सुनकर लोग तेज़ रफ्तार से माॅल के बाहर निकल पड़ते हैं, और अफरातफरी का महौल हो जाता है, देखते देखते आसपास के क्षेत्र से भारी भीड़ जुटने लगी, लगभग हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई, और तमाशाबीन की तरह लोग खड़े होकर देखते रहे इसके चलते जाम की समस्या खड़ी होने लगी, काफी देर तक यातायात बाधित रहा।
सीओ चेतगंज राजकुमार ने बताया कि प्रबंधन ने पार्किंग एरिया में गोदाम में बनवा रखा है। आसपास सैकड़ों वाहन खड़े थे और आग इन तक पहुंचती तो विस्फोट होने लगता। अग्निशमन यंत्र के प्रबंध न के बराबर थे। धुआं निकलने का कोई रास्ता नहीं था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति नियंत्रित की। उन्होंने कहा कि बुनियादी व्यवस्था व इंतजाम को लेकर पुलिस मॉल प्रबंधन को नोटिस जारी करेगी। इसका संतोषजनक उत्तर न देने पर आगे कार्रवाई की जाएगी।