बहराइच – भाजपा सभासद मनोज मिर्ची ने निर्दोष युवक की किया अस्पताल में पिटाई

सुदेश कुमार
बहराइच. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री लाख कुछ भी कहते रहे मगर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अपनी ही धुन में मग्न रहते है. ऐसा लगता है कि दशको बाद केंद्र और प्रदेश में एक साथ सत्ता पाये भाजपा के ये कार्यकर्ता और नेता पुरा फायदा उठाना चाहते है. कभी कथित गौ रक्षा के नाम पर बवाल तो कभी किसी नाम पर. कभी पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार तो कभी कुछ. ऐसा ही एक मामला बहराइच में सामने आया जब भाजपा के एक सभासद ने एक युवक को केवल इसलिए पीट पीट कर अधमरा कर दिया क्योकि उनको शक था कि वह युवक चोर है. जबकि उसकी तलाशी में चोरी का कुछ भी बरामद नहीं हुआ और युवक निर्दोष साबित हुवा मगर साहेब सत्ता का नशा है तो ताण्डव होना चाहिए.
किसी को युवक पर आखिर दया आई और उसने पुलिस को सुचना दिया. मौके पर पहुची पुलिस को भी मनोज मिर्ची ने खूब हड्काने का प्रयास किया और कहा कि वह चोर की सिफारिश कर रहे है. पुलिस कर्मियों के अन्दर भी इस इंसान होता है आखिर जब मनोज मिर्ची नहीं माने तो पुलिस के उस युवक की तलाशी लिए. उस युवक के जेब से चन्द सिक्के और दवा मिली. पुलिस ने मनोज मिर्ची से पूछा बताओ क्या गायब हुआ आपका और इसमें से क्या आपका है तो मनोज मिर्ची बगल झाकने लगे और धीरे से सरक लिए. पुलिस के आने से युवक की जान बच सकी अन्यथा आज तो मनोज मिर्ची ने अस्पताल को ही खून से रंग दिया होता.
खैर साहेब युवक गरीबथा, निर्दोष था और मजबूर था वह धीरे धीरे वहा से चला गया. उसके ऊपर आम नागरिको को दया भी आ रही थी. मगर कोई क्या कर सकता था, जब मनोज मिर्ची मार रहे हो तो फिर किसकी हिम्मत की बीच में बोले. जो बोलता नेता जी के गुस्से का शिकार हो जाता. जो छुड़ाने जाता नेता जी उसको न छोड़ते. बस एक निर्दोष केवल अपने नाम और रहने की जगह पर पिटता रहा और उसकी मज़बूरी भी थी कि वह केवल मार खा सकता था और कुछ कर भी नहीं सकता था.