चारों गांव पहुँचे पूर्व विधायक कहा– प्रशासन के अक्षमता से घटी घटना

- आरोपियों के घर पुलिस की दबिश जारी।
- क्षेत्र के प्रधानों में रोष
(जावेद अंसारी)
पिंडरा।फुलपुर के चारो गांव में पुलिस व राजस्वकर्मियों के ऊपर हुए हमले के बाद शनिवार को पूर्व विधायक अजय राय भी गांव में पहुँचे और दोनों पक्षों से मिले।वही पुलिस आरोपितों के घर दबिश दी लेकिन कोई नहीं मिला।दूसरी तरफ घटना में ग्राम्प्रधानपति को नामजद किये जाने से क्षेत्र के ग्रामप्रधानों में रोष व्याप्त है शनिवार को अपराह्न में गांव पहुचे पूर्व विधायक अजय राय ने दोनों पक्षों से बात की और मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि यदि प्रशासन सूझबूझ से काम लिया होता तो इतनी बड़ी घटना नही होती।