Categories: Crime

अवैध असलहो की सप्लाई देने जा रहे दाे तस्कर गिरफ़्तार

राजू आबदा
झाँसी – जिले मे हाे रहे अपराध की रोक थाम के लिए पुलिस सक्रीय हाे गयी हैं । जिला पुलिस ने अपने सभी मुखबिरो को अपराधियो की हर गतिविधियो पर नज़र रखने के लिए तैनात कर दिया हैं इसी क्रम मे पुलिस ने जिले मे दाे अवैध असलहा तस्करो को गिरफ्तार करने मे कामयाबी पाई हैं

बताते चले वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक जे के शुक्ल के निर्देशन व पुलिस अधिक्षक नगर देवेश पांडेय के नेतुत्व मे अपराध व अपराधियो के विरुध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 03/07/2017 को प्रभारी निरिक्षक थाना नवाबाद दीपक मिश्रा मय हमराह के मेडिकल बाइपास के पास चेकिंग मे मामूर थे इसी दौरान स्कौट प्रभारी विक्रम सिंह आ गये और दोनों आपस मे विचार विमर्श करने लगे  उसी वक्त मुख्बिर दूारा उन्हें सूचना मिली के दाे अवैध अस्लहा तस्कर अवैध अस्लहाे की बड़ी खेप झाँसी मे बेचने के लिए मुस्तरा मोड़ पर किसी के इंतिजार मे खड़े हैं उक्त सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नवाबाद व स्कौट प्रभारी विक्रम सिंह मय पुलिस बल के मुख्बिर दूारा बताये गये स्थान सन्फ्रान सिटी के गेट के पास घेरबन्दी करके दबिश दी जहाँ मौके से दाे व्यक्तियो मय अवैध अस्लहो के गिरफ्तार कर लिया ।
पकड़ै गये व्यक्तियो ने अपना नाम  फ़िरोज़ खान पुत्र स्व मक्सूद निवासी अम्बाबाय करारी झाँसी तथा दूसरे ने अपना नाम धर्मेंद्र गुर्जर पुत्र मंगल सिंह निवासी करारी थाना सीपरी बाजार झाँसी बताये।
अभियुक्त फ़िरोज़ खान के कब्जे से चार अदद तमंचा 315 बोर मय कार्तूस अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह के कब्जे से दाे अदद तमंचा 315 बोर एक अदद तमंचा 312 बोर व एक तमंचा 32 बोर मय कारतूस के बरामद किया
पुलिस ने जब अभियुक्तो से पूछ ताच की तोह उन्होने बताया की वह लोग येह तमंचे रामपाल गुर्जर निवासी जैतपुरा थाना धीरपूरा जिला दतिया म0 प्र0 से 1000 रुपये प्रति पीस के हिसाब से लाते थे और यहाँ झाँसी मे बँटी गुर्जर निवासी नगरिया कुआ के माध्यम से 5000 रुपये के हिसाब से बेच देते थे
आज भी हम लोग तमंचे सप्लाइ करने के लिए बँटी गुर्जर का इंतिजार कर रहे थे
पुलिस ने अभियुक्तो के खिलाफ संबंधित धाराओ मे मामला पजिकृत कर विधिक कार्वाही कर रही हैं
pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

8 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

8 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

8 hours ago