अब्दुल रज्जाक थोई.
अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा राजस्थान प्रदेश जयपुर द्वारा आज 6 अगस्त प्रातः 9 बजे वृक्षरोपण कार्यक्रम का दूसरे चरण का कार्यक्रम पांच्यावाला/मीनावाला क्षेत्र के कनकपुरा मोक्षधाम, शेखावत कालोनी के पास, मीनावाला सिरसी रोड, जयपुर में हुवा।
मुख्य अतिथि नागरिक विकाश महा समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजू सिंह राठौड़ जी, महासभा महासचिव प्रहलाद सिंह अधिकारी जी, सुमन बिष्ट जी, गोदावरी जी, रीता जी, हरीश फर्त्याल जी, जशोद जी, आनन्द सिंह जी, दयाकृष्ण कांडपाल जी, तारा दत्त जी, शालिनी जी, राजेन्द्र रावत जी, नरेंद्र सिंह नेगी जी, पुरन सिंह रावत जी, शोभा जी, नवीन पांडे जी, दीपक बेलवाल जी, नवीन बेलवाल जी, तारादत्त पांडे जी, पुष्पा बिष्ट जी, कमला बंगारी जी, उर्मिला थपल्याल जी, रविन्द्र सिंह बिष्ट जी, मोती लाल जी, दामिनी थपल्याल, अनिता पांडे जी के सांथ अन्य स्थानीय सदस्य बच्चों ने मिलकर सेकडों पेड़ लगाकर खाद पानी डाला।
महासभा मुख्य पदाधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के उत्तराखण्डी भाई-बहिनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अतिथि राठौर जी ने खुशी जाहिर की कि जहाँ एक और मोक्षधाम में लोग जाने को कतराते है वहीं महासभा द्वारा मोक्षधाम जैसे जगहों में पेड़ लगाना महासभा का बहूत सराहनीय कार्य है। महासचिव अधिकारी ने आने वाले दिनों में और पेड़ लगाने की बात कही सांथ ही लगाए गए पेड़ों में पानी डालकर पेड़ों की रक्षा करना सुनिश्चित किया ।