Categories: Allahabad

सजायाफ्ता कैदी नैनी जेल से भगा तलाश जारी

आफ़ताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। केन्द्रीय कारागार नैनी के बाहर खेत में बुधवार की सुबह काम करते समय एक सजायाफ्ता कैदी बन्दी रक्षकों को धता बताकर फरार हो गया। कैदी भागने की जानकारी होते ही जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। फरार कैदी की तलाश में नैनी कोतवाली सहित अन्य थानों की पुलिस लगी हुई है।
महोबा जनपद से आजीवन कारावार की सजा में राजू बसोर को वर्ष 2007 में यहां भेजा गया। जिसके बाद से वह अपनी सजाकाट रहा था। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह केन्द्रीय कारागार के कैदियों खेत में काम करने के लिए निकाला गया। सुबह लगभग साड़े नौ बजे राजू बसोर बन्दी रक्षकों को धता बताकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब पता चला कि एक बन्दी नहीं है। बन्दी रक्षकों ने फरार कैदी के सम्बन्ध में जानकारी जेल प्रशासन एवं नैनी कोतवाली को दी। कैदी भागने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी करछना नैनी कोतवाली सहित अन्य थानों की पुलिस बल के साथ पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और उसकी तलाश शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक यमुनपार दीपेन्द्र नाथ चैधरी के निर्देश पर पुलिस की टीमंे सम्भावित स्थानों पर उसकी तलाश में दबिस दे रही हंै। पुलिस ने महोबा पुलिस से भी सम्पर्क किया है। खबर लिखे जाने तक उसकी कोई सुराग नहीं लग पायी थी। डीआईजी जेल बी.आर.वर्मा ने बताया कि फरार कैदी राजू बसोर एवं दोषी बन्दी रक्षकों के खिलाफ जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। उसके फरार होने की सूचना महोबा पुलिस को भी दे दी गई है।

aftab farooqui

Recent Posts

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा ‘हमने दिसंबर 2021 के बाद से ही कोविडशील्ड वैक्सीन बनाना बंद कर दिया’

ईदुल अमीन डेस्क: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि उसने दिसंबर 2021 के…

1 day ago

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिख कर किया तत्काल फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग

आफताब फारुकी डेस्क: मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की…

1 day ago

भाजपा नेता के पुत्र पर बूथ कैप्चर के आरोपों  पर अब होगा दाहोद के उस बूथ पर दुबारा मतदान

आदिल अहमद डेस्क: गुजरात के लोकसभा क्षेत्र दाहोद के एक पोलिंग बूथ पर फिर से…

1 day ago