Categories: UP

अगले वर्ष देश का निजाम बदल जायेगा, जनता दे रही संकेत – जाहिद बेग

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही। पूर्व विधायक जाहिद बेग द्वारा पिछले दिनो बड़ालालपुर  वाराणसी में कालीन मेला आयोजन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भदोही में 200 करोड़ से बने एक्सपो मार्ट में धरना की चेतावनी दी थी। गुरुवार को प्रेस वार्ता कर धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि चूकी मार्ट की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है सौभाग्य से टेंडर सीईपीसी को मिला है।

इससे हर हाल में कालीन मेले का आयोजन भदोही एक्सपो मार्ट में लगेगा। इस बार केंद्रीय मंत्री के दबाव में न चाहते हुए भी सीईपीसी को वहा मेला लगाना पड़ा। ये पूछे जाने पर अगले साल भी दबाव बन सका है जिस पर कहां की तब तक देश का निजाम बदल जायेगा जनता संकेत दे रही है। चार पांच साल से मंदी आई है बेरोजगारी बढी है। लेकिन निजाम बदलते ही मंदी दूर होगी रोजगार भी मिलेगा। कालीन प्रोत्साहन के लिए विशेष व्यवस्था होगा। पूर्व विधायक ने सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति धन्यवाद दिया। कहां भदोही के लोगो ने कालीन मेला भदोही में आयोजित होने व ढांचागत सुविधाओ का जो सपना देखा था। उसे पूर्व सपा सरकार में पूरा हुआ। अवसर मिलने पर अधुरे विकास कार्यो की भी पूरा किया जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा ‘अमित शाह जिनको घुसपैठिया कह रहे है, वह देश के नागरिक है’

आदिल अहमद डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के बेतिया में कहा…

2 hours ago