Categories: International

रूस दुनिया के सबसे बड़े विमान से सीरिया को एस-300 मीज़ाइल सिस्टम पहुंचा रहा है

आदिल अहमद

रूस सैन्य परिवहन में इस्तेमाल होने वाले दुनिया के सबसे बड़े विमान से सीरिया को एस-300 मीज़ाईल सिस्टम भेज रहा है।

सीरिया में रूसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इस्राईल के साथ तनाव के बीच कि जिसके लिए मॉस्को तेल अविव को ज़िम्मेदार समझता है, रूस, रिपोर्ट के अनुसार, सैन्य परिवहन में इस्तेमाल होने वाले दुनिया के सबसे बड़े विमान से सीरिया को एस-300 मीज़ाईल सिस्टम भेज रहा है।

इस्राईल की वाईनेट न्यूज़ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कई दिन से रूसी-सीरियाई हवाई रूट पर रूस निर्मित विमान एन्टोनोव एन-124 को उड़ान भरते देखे गए। एन्टोनोव एन-124 विमान को रूसी एयर फ़ोर्स सहित कई देश मालवाहक जहाज़ के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, एन-124 की पहली उड़ान गुरुवार की शाम सीरिया के लाज़ेक़िया प्रांत में स्थित रूस की हमीमीम एयर छावनी में देखी गयी।

पिछले महीने रूस ने सीरिया को ज़मीन से हवा में मार करने वाले मीज़ाईल सिस्टम एस-300 देने का वादा किया था ताकि इस तरह इस अरब देश की वायु रक्षा क्षमता मज़बूत हो।

यह एलान, लाज़ेकिया (लताकिया) में राष्ट्रीय संस्थाओं पर इस्राईल के हवाई हमलों का सीरियाई फ़ोर्स द्वारा एस-200 से जवाब देते समय रूस के एक टोही विमान के गिरने के नतीजे में सामने आया है। इस विमान के गिरने से रूस के 15 इंटेलिजेन्स अफ़सर मारे गए थे।

aftab farooqui

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

16 hours ago