आतंकी होने के शक में चार यात्रियों को एयर इंडिया से उतारा, पूछताछ जारी

अंजनी राय

एयर इंडिया की मुंबई से जोधपुर फ्लाइट में सवार चार संदिग्ध यात्रियों को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने हिरासत में लिया है। फ्लाइट में सवार दूसरे यात्रियों ने केविन क्रू से शिकायत की थी कि यात्री संदिग्ध आतंकवादी लग रहे हैं। फ्लाइट के लैंड होने के बाद सीआईएसएफ संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं।

शिकायत मिलने के बाद यात्रियों की संदिग्धता की जानकारी पायलट ने इसकी जानकारी जोधपुर एटीसी को साझा की। सीआईएसएफ यात्रियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि यात्रियों से किस मामले में पूछताछ की जा रही है । इसका खुलासा नहीं किया गया है।

इधर, अचानक यात्रियों को प्लेन से उतारकर ले जाने से प्लेन में सवार अन्य यात्री सकते में आ गए। हर कोई उन्हें उतारे जाने के कारण का पता लगाने के लिए जिज्ञासु नजर आ रहा था, लेकिन किसी को पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

15 hours ago