Categories: Sports

न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हरिशंकर सोनी

सुलतानपुर। कादीपुर खण्ड क्षेत्र के न्यायपंचायत बरवारीपुर में न्यायपंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपालपुर प्रधान कृष्णदेव यादव, मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष कादीपुर विजयभान सिंह ,विशिष्ट अतिथियों में क्रमशः खण्ड शिक्षा अधिकारी कादीपुर राजेश कुमार, रायबीगो प्रधान तहसीलदार सिंह,बरवारीपुर प्रधान प्रतिनिधि दिलीप सिंह,सैदपुर प्रधान विनोद मिश्र, कटसारी प्रधान जितेन्द्र कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रणविजय सिंह, अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह रहे।\

न्यायपंचायत समन्वयक भानुप्रताप शर्मा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम की शुरुआत में प्राथमिक विद्यालय बरवारीपुर की छात्राओं ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने क्रीड़ा प्रतियोगिता के बेहतरीन आयोजन पर सभी शिक्षकों व खेल प्रभारियों को धन्यवाद दिया । क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर, 100मीटर, 200 मीटर दौड़ में क्रमशः अटरा निषाद बस्ती के संदीप निषाद ,पी एस कटसारी प्रथम के राजन , संदीप निषाद अतरा निषाद बस्ती नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक बालिका में पीएस चन्देलपुर रविता निषाद नें 50,100 तथा 100 तीनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर चन्देलपुर का नाम रोशन किया। प्राथमिक विद्यालय रायबीगो द्वितीय के छात्र आयुष कुमार दूसरे स्थान पर रहे ।जूनियर वर्ग100 मीटर में जूनियर बरवारीपुर के छात्र अमित निषाद, 200 मीटर में जूनियर कटसारी के बृजेश तथा बालिका वर्ग 100 मीटर में जूनियर कटसारी की अंजू व 200 मीटर में खुशबू यादव चन्देलेपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इस मौके पर ओमप्रकाश, पीयूशकुमार, विनोद कुमार, अनिल सिंह, सुरेश सिंह, सवितेन्द्र मिश्र, मधु सिंह, पंकज कुमार सिंह, इंदू सिंह,शेषनाथ सिंह,शेर बहादुर शुक्ल,रविशंकर मिश्र दासरथलाल, सुरेन्द्र यादव सहित अनेको अध्यापक , अध्यापिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे ।।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री विजयप्रताप सिंह ने किया ।।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

21 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

21 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

21 hours ago