Categories: NationalPolitics

19 सालो से विधायक रहे अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ ताल ठोका भाजपा की शहजादी ने

अनीला आज़मी

डेस्क (हैदराबाद): ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबरुद्दीन ओवैसी विधायक तेलंगाना एसेम्बली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने घेराबंदी शुरू कर दी है। बीजेपी मुस्लिम महिला को मैदान में उतारा है। भाजपा ने एबीवीपी नेता सैयद शहजादी (25) को चंद्रयान गुट्टा से टिकट दिया। इस सीट से अकबरुद्दीन 1999, 2004, 2009 और 2014 में विधायक चुने गए।

सैयद उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद से राजनीतिक विज्ञान में पोस्टग्रेजुएट हैं। सैयद का आरोप है कि चंद्रयान गुट्टा और अन्य सीटों पर जहां एआईएमआईएम के विधायक हैं वहां, स्थानीय लोगों के हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ। सैयद का मानना है कि वे लोगों के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं को लाकर उनके बेहतरी के लिए काम कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “मैं पूछना चाहती हूं कि ओवैसी ने लोगों के लिए क्या काम किए? उनके जीवन में क्या परिवर्तन आया? और उनमें से कितने लोगों को रोजगार मिला? कितने बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बने?

भाजपा पर संप्रादायिक पार्टी के आरोपों को नकारते हुए सैयद ने कहा, “लोगों के मन में ऐसी सोच भर दी गई है कि संगठन मुस्लिमों का विरोध करता है। लेकिन यह वही भाजपा है, जिसने एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का राष्ट्रपति बनाया। इसके अलावा सिकंदर भक्त, नजमा हेप्तुल्ला और एमजे अकबर को भी अहम पद दिए।

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है। नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। राज्य के गठन के बाद यहां मई 2014 में पहली विधानसभा चुनाव हुए थे। सरकार का कार्यकाल मई 2019 में पूरा होना था। लेकिन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं चाहते थे। इसलिए उन्होंने सितंबर में ही विधानसभा भंग कर दी थी।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago