Categories: CrimeUP

वाराणसी – अवैध पटाखा कारोबारियों पर चौक पुलिस का चला चाबुक, हुई जमकर कार्यवाही/.

इदुल अमीन,

वाराणसी. शहर में दीपावली पर्व के मद्देनज़र अपराध और अपराधियों के रोकथाम हेतु चले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेघ अनुभव यादव के नेतृत्व में चौक पुलिस अवैध रूप से बेच रहे पटाखा कारोबारियों के ऊपर जमकर बरसी. इस कड़ी में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर लाखो का माल ज़ब्त किया गया है.

प्रकरण के सन्दर्भ में प्राप्त समाचारों लके अनुसार चौक एसएसआई चन्द्र प्रकाश कश्यप के साथ दालमंडी चौकी इंचार्ज जमालुद्दीन खान, उप निरीक्षक हरिशंकर वर्मा, उप निरीक्षक सुभाष यादव. उपनिरीक्षक नंदू यादव के द्वारा आज सारा दिन गश्त किया गया और अवैध पटाखा करोबारियो में हडकंप मचा कर रखा और अवैध पटाखों की बिक्री पर लगाम कास दिया. इस क्रम में दालमंडी क्षेत्र से एक पटाखे के अवैध कारोबारी तौकीर अहमद को बड़ी मात्र में अवैध पटाखों के साथ हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है. इस दौरान आज दालमंडी क्षेत्र में कुल तीन पटाखे की उन दुकानों को सील कर दिया गया जहा पुलिस द्वारा किया जा रहे कार्यवाही की भनक लग जाने से वह अवैध कारोबारी अपना कारोबार बंद कर के मौके से फरफ हो गए. ऐसे तीन दुकानों को चिन्हित करके उनके दुकान को सील कर दिया गया. बरामद और सील शुदा माल की कीमत लाखो में बताई जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई क्गाब्द्र ओरजस्ग जस्ग्ताओ उप निरीक्षक हरिशंकर वर्मा उप निरीक्षक सुभाष यादव  जमीलउद्दीन खान उपनिरीक्षक नंदू यादव  शामिल रहे

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

18 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

18 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

18 hours ago