Categories: Crime

वर्दी वाला प्रेमी – मृत प्रेमिका के पति ने दरोगा के ऊपर करवाया मुकदमा दर्ज, दरोगा फरार, मोबाइल ऑफ़

इदुल अमीन

वाराणसी. इसको इश्क कहे या फिर अवैध सम्बन्ध जिसके चक्कर में फंस कर दरोगा जी जो दुसरे पर मुक़दमा दर्ज करते थे आज खुद मुक़दमे में वांछित होकर लापता है. उनका मोबाइल भी बंद है. वाराणसी के जंसा थाने पर तैनात दरोगा संजय दुबे (चौकी प्रभारी रामेश्वर) की बेवफाई से क्षुब्ध होकर उनकी प्रेमिका 32 वर्षीय प्रेमिका ने पिछले 6 नवंबर को जंसा थाना परिसर में जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया था।जिसकी दो दिन बाद बीएचयू के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया था.

इस मामले में दरोगा की प्रेमिका के पति उमेश सिंह ने जंसा थाने में दरोगा के खिलाफ अनिक्छित हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।वहीं दरोगा अपनी मोबाइल स्विच ऑफ करके थाने से फरार हो गए हैं।इस मामले में एसएससी आनंद कुलकर्णी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।जंसा पुलिस निलंबन आदेश का तामिला कराने के लिए एक सिपाही को उनके गृह गांव भेजा है।चर्चा यह भी है कि निलंबित दरोगा को अधिकारियों ने गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया है। परंतु इस आशय का आदेश जंसा पुलिस को नहीं मिला है। बता दें कि पिछले 05 नवंबर की शाम रामेश्वर चौकी प्रभारी संजय दुबे की प्रेमिका अपने दो बच्चों के साथ रामेश्वर पुलिस चौकी पर पहुंची थी।उसके बाद किसी बात को लेकर दरोगा से महिला का बाद विवाद भी हुआ।फिर उसके बाद दोनों लोग रात भर एक साथ भी रहे।लेकिन दोनों के बीच आपसी तालमेल नहीं हुआ।वही दरोगा महिला से बहाना बनाकर कहीं चले गए थे।

महिला 06 नवंबर को दोपहर दरोगा को खोजते हुए जंसा थाने पर पहुंची।जहां दरोगा संजय दुबे के ऊपर प्यार में बेवफाई का आरोप लगा कर जोर जोर से चिल्लाने लगी।थाना परिसर में दोनों के बीच जमकर कहासुनी और विवाद भी हुआ।उसके बाद महिला ने अपने पर्स से जहरीली दवा निकाल कर खा लिया।अचेता अवस्था में पुलिसकर्मियों ने उसे रोहनिया स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया।वहां हालत बिगड़ने पर उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में ले जाकर भर्ती करवाया गया।जहां दो दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई। मृतक महिला के पति लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी उमेश सिंह हैं जो सेना में नौकरी करते हैं !!

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

12 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

12 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

12 hours ago