Categories: UP

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया) ने की प्रेस कांफ्रेंस

गौरव जैन

रामपुर जनपद में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) की एक प्रेस कांफ्रेंस जोहर रोड स्थित होटल जेनिथ में हुई जिसमें रामपुर के प्रत्याशी श्री संजय सक्सेना ने अपने विचार रखे और कहा कि मैं रामपुर का पुराना निवासी हूँ व्यापार करने के लिए मैं दिल्ली चला गया था लेकिन मेरा पुश्तैनी घर आज भी रामपुर के खारी कुआं में है मेरे पास व्यापार करने के ओर भी स्रोत है मेरा कारोबार भले ही दिल्ली में है लेकिन मैं रामपुर में ही रहूँगा और यहीं मरूँगा । रामपुर की जनता दुःखी है और कष्ट में है जो जनता मुझे काम सौपेगी वो मैं पूरा करूँगा । जनता को रोजगार देना मेरी प्रथमिकता है , रामपुर में अधिकतर इंड्रस्टीस बन्द हो चुकी है मैं उनको या नई इंड्रस्टीस लगवाने के कार्य करूँगा सभी धर्म और वर्गों को रोजगार दूँगा । मेरा परिवार भी रामपुर में बहुत सालों से राजनीति से जुड़ा हुआ है और अपनी सेवा देता रहा है इसी प्रकार मैं भी अब रामपुर में रहकर जनता की सेवा करूँगा । जनता मेरे लिए है ,मैं जनता के लिए हू। पार्टी के मुखिया श्री शिवपाल यादव जी है और उत्तर प्रदेश में वो बहुत पुराना चेहरा है । उत्तर प्रदेश में नब्बे फीसदी विकास शिवपाल यादव जी के द्वारा ही कराया गया है उन्होंने जो भरोसा मुझ पर दिखाया है

उस पर मैं खरा उतरूँगा जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्री नसीर शाह मियां ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे मुल्क हिंदुस्तान का सविधान खतरे में है इसे बचाने के लिए श्री शिवपाल यादव जी ने पार्टी का गठन किया है । आज का संचालन दिल्ली से आये राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट श्री असगर खाँ ने किया । इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष सैयद खालिद मियां , जिलामहासचिब रेहान खाँ , जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान मियां , सचिव मुसव्विर खाँ , नगर अध्यक्ष जाहिद खाँ , प्रदेश महासचिव याकूब खाँ , बाबू खाँ , शमशुद दोहा हाशमी , शफहत यार खाँ , जकी मिया आदि मौजूद रहे ।

aftab farooqui

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

13 hours ago