Categories: NationalSpecial

गाजियाबाद लोनी – गंदगी व कीचड़ की नदी है और डूब के जाना है

सरताज खान

गाजियाबाद लोनी। लोनी नगर पालिका परिषद अंर्तगत पूजा कॉलोनी में जलभराव के चलते नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया। कॉलोनी में चारों तरफ गंदा पानी भरा हुआ है जोकि दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है।  जल निकासी का उपाय न करने पर नगर पालिका के खिलाफ कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त है। लोनी में जल निकासी का कोई साधन नहीं है। इस कारण कॉलोनियों में जल भराव की विकराल समस्या बनी हुई है।

गौरतलब है कि पहले भी पूजा कॉलोनी का पानी ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में जाता था। औद्योगिक क्षेत्र में पानी भरने से उद्यमियों को भारी परेशानी हो रही थी। जिसकी शिकायत उद्योगपति यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों से लंबे समय से करते आ रहे थे। उद्योगपतियों की शिकायत पर यूपीएसआईडीसी द्वारा कालोनियों का पानी औद्योगिक क्षेत्र में आने से रोकने हेतू औद्योगिक क्षेत्र की दीवार के साथ बने नाले को रोक दिया गया है | पानी की निकासी बंद होने से अब यह पानी कॉलोनी की गलियों में भर रहा है।आलम यह है कि लोगों के घरों तक में पानी घुसने लगा है।
वार्ड सभासद किरण देवी ने बताया कि पानी की निकासी को लेकर कई बार ईओ नगर पालिका से बात की गई है। लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सभासद पति अनूप भड़ाना का कहना है कि नगर पालिका में शिकायत करने के बावजूद भी किसी ने कॉलोनी की कोई सुध नहीं ली है।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago