Categories: Kanpur

कच्ची दिवार गिरने से भूमिहीन विकलांग दंपत्ति का आँखों का नूर दब कर गया दुनिया से कुच

ज्ञानेंद्र दुबे

सौरिख (कन्नौज). कच्चे मकान की दीवाल भरभराकर गिर गई जिसमे चाय पी रहा बालक दब गया तेज आवाज सुनकर बाहर अपने पति को चाय देने गयी मृतक की मां अंदर आयी नजारा देखकर चिल्लाने लगी जिसको सुनकर पड़ोसी दौडपडे मलबे में दबे हुए लड़के को बाहर निकाल कर डॉक्टर के यंहा ले गए जंहा उन्होंने मृत घोषित करदिया घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए लेखपाल रिपोर्ट बनाने के लिए कहा और छिबरामऊ पुलिस को घटना की जानकारी फोन पर दी।

सौरिख बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत जाफराबाद में नित्य की भांति चाय बनाकर अपने बड़े बेटे देवेश को पीने के लिए देकर वह अपने पति रामवीर कठेरिया को देने के लिये बाहर आगई और मृतक वंही बैठ कर चाय पीने लगा तभी खड़ी कच्ची दीवाल भरभराकर गिर गईं  जिसमे देबेश पुत्र रामवीर कठेरिया उम्र 9 बर्ष दब गया दीवाल गिरने की आवाज सुनकर मृतक की माँ उमा घर के अन्दर आयी दीवाल पलटी देख वह जोर जोर से रोने लगी

आवाज सुनकर पड़ोसी लोग घर के अंदर आगये और दीबाल के मलबे में दबे देवेश को बाहर निकाल कर छिबरामऊ में प्राइवेट अस्पताल ले गए जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला से प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास न देने की शिकायत करते हुए कहा कि यदि आवास मिलगया होता तो यह घटना नही होती।यह भी बताया कि मृतक देवेश की मां उमा व पिता रामवीर कठेरिया दोनो ही बिकलांग है।भूमहींन होने कारण मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है।मृतक सबसे बड़ा था।दूसरे नंबर के बेटे कानाम अंगद उम्र 7बर्ष, छोटे बेटे का नाम बच्चू है।घटना के बाद से माँ उमा व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

9 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

9 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

9 hours ago