Categories: EntertainmentUP

एसएसबी मुख्यालय में बिना सूचना डिश टीवी ने 28 कनेक्शन बंद, एसएसबी ने दी पुलिस को तहरीर

फारुख हुसैन

पलिया कलां खीरी। 39 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया द्वारा सितंबर एवं अक्टूबर 2018 में 39 वीं वाहिनी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाली सीमा चौकियों और वाहिनी मुख्यालय में इंडिपेंडेंट डिश टीवी के 28 कनेक्शन कंपनी की सभी शर्तों को मानते हुए लगवाए थे। कंपनी की शर्त के अनुसार उसमें पहले 1 साल के लिए फ्री एचडी चैनल और 4 वर्ष के लिए फ्री चैनल दिए जाने थे। परंतु कंपनी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के वाहिनी के सभी कनेक्शनों की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिससे वाहिनी के जवान अपने मनोरंजन कार्यक्रम नहीं देख पा रहे हैं। इसके अलावा उनको आसपास की जानकारियां और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खबरें भी नहीं मिल पा रही हैं। इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हेतु लिखित सूचना भी दे दी गई है।

बता दें कि पूरे एरिया में कोई भी कनेक्शन इंडीपेंडेंट टीवी का काम नहीं कर रहा है। पिछले तकरीबन दो महीने से जबकि इन्होंने पूरा पैसा लिया हुआ है, और जो इन के नंबर दिए गए है उन पर बार बार संपर्क करने के बाद भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हालांकि कॉल सेंटर पर रिपोर्ट कई बार रजिस्टर्ड करा दी गयी है, लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ। इस तरह की समस्या एसएसबी मुख्यालय में ही नहीं पूरे इलाके में देखी जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

2 mins ago