Categories: Crime

झोला छाप डाक्टर से इलाज के दौरान हुई किशोर की मौत, परिजनों का हंगामा

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी जिले के मितौली कस्बे में मंगलवार दोपहर झोलाछाप के यहां एक किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कस्बे के रहने वाले शीतल प्रसाद का बेटा प्रियांशू (17) कई दिनों से बुखार से पीड़ित था।

बताते है कि दो दिन पहले नवोदय मोड के पास क्लीनिक चलाने वाले उस्मान नामक झोलाछाप के यहां भर्ती कराया गया था। मंगलवार दोपहर प्रियांशू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित कि पिता शीतल प्रसाद ने बताया कि डाक्टर लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। जबकि हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। डाक्टर बराबर ठीक हो जाने का भरोसा दिलाते रहे। शीतल प्रसाद ने बताया कि प्रियांशू की मां बैंक पैसा निकालने गई थी। लेकिन जबतक वापस आई तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनों ने ठीक से इलाज न कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के रहमो करम पर पनप रहे झोलाछाप मितौली में इन दिनों झोलाछाप की बाढ़ सी आ गई है। हर गली चौराहे पर कई कई झोलाछाप क्लीनिक सजाएं बैठे है। यहां हर मर्ज के इलाज का दावा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद अभी हाल ही में सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप को नोटिस देने की बात कहीं थी। सूत्रों की मानें तो जिम्मेदारों ने मोटी रकम लेकर लोगों को झोलाछाप के यहां मरने के लिए छोड़ दिया गया। यहां स्वास्थ्य विभाग के रहमोकरम पर झोलाछाप पनप रहे है। बिना रजिस्टेशन व बिना मानक यहां कई नर्सिंग होम धडल्ले से संचालित हो रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

ईरान के राष्ट्रपति अहमद वाहिदी का हेलीकाफ्टर दुर्घटनाग्रस्त, विदेश मंत्री सहित कई अन्य थे सवार, इरानी मीडिया ने किया दुआ की अपील

ईदुल अमीन डेस्क: ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने ईरानी सरकारी मीडिया पर राष्ट्रपति…

3 hours ago

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

22 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

22 hours ago