Categories: Crime

गौ-तस्करी में जनपद रामपुर का दूसरे पायदान पर रहा बदमाश गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर – पुलिस द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23-09-2019 को थाना गंज पुलिस संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चैकिंग हेतु गश्त पर थे, इसी दौरान ग्राम सैजनी नानकार बाईपास रोड पर स्वाट टीम भी मौजूद मिली तभी अचानक मण्डी रोड की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति बडी तेजी से आ रहे थे।

दोनों मोटर साईकिल सवार को रूकने का इशारा किया परन्तु पुलिस को देखकर मोटर साईकिल सवार मोटर साईकिल को पीछे मोडकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल का पीछा किया, पुलिस को पीछे आते देख मोटर साईकिल सवार मोटर साईकिल को ग्राम केशरपुर के बाग के बीच जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले गये जहाॅ पर उनकी मोटर साईकिल गिर गई और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से 03 फायर किये पुलिस टीम द्वारा अपनी आत्म-रक्षार्थ हेतु बदमाशों पर फायर किये तभी एक बदमाश जमीन पर नीचे गिर गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश के पास जाकर देखा तो उसके पास 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 देशी तमंचा 12 बोर, 02 खोखा कारतूस जिनमें से 01 खोखा कारतूस नाल में फसा हुआ था एवं पास में ही एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा नम्बर यू.पी. 22 क्यू 5188 भी पडी हुई थी तथा बदमाश के बाये पैर में गोली लग गयी है। बदमाश का मुख्य अपराध गौ वध है और जिला रामपुर में गौ तश्करी में दूसरा स्थान पर है।

विदित हो कि यह बदमाश थाना शहजादनगर जनपद रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-14/19 धारा 3/8 सी0एस0 एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधिनियम में लगातार वाॅछित होने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त अभियुक्त पर 25000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसमें पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01-07-2019 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

12 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

12 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

12 hours ago