Categories: Special

सीतापुर – आखिर किस के निर्देश पर दुकानों के सामने खुले आम पिलाई जाती है शराब

शिम्पू वर्मा

हरगाँव (सीतापुर)। सीतापुर जनपद में अवैध शराब व शराब ठेकों पर खुलेआम शराब पिलाना आम बात हो गई है। ऐसा ही कुछ नजारा जनपद सीतापुर के शाहजहाँपुर रोड नवीन गल्ला मंडी गेट के पास देसी शराब के ठेके पर तथा नारायण गेस्ट हाउस के निकट अंग्रेजी शराब व बीयर शॉप पर भी चल रहा है। जहां पर खुले आम सड़कों पर शराब पिलाई जा रही है।

नियमानुसार देसी शराब ठेके पर कैंटीन होती है। वह भी पीछे की साइड में और उसकी व्यवस्था की जाती है कि सार्वजनिक इस तरह की सेवा दिखाई न पड़े। किंतु ऐसा यहां पर नहीं है। इंग्लिश शराब ठेके पर बिक्री हेतु है, किंतु पिलाने का कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन फिर भी वहां पर बड़े पैमाने पर दुकान के सामने पानी नमकीन यानि सारी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस संबंध में जब आबकारी विभाग प्रथम क्षेत्र की निरीक्षक आरती यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि दुकान इधर से उधर शिफ्ट हुई है। इसलिए यह हो रहा है इसको जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा। निरीक्षक आरती यादव से जब यह पूछा गया कि आखिर इंग्लिश दुकान पर क्या प्रावधान है। तब वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई और कहने लगी जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। अब देखने वाली बात ये है कि आखिर जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन कब पूरा होता है। और होता भी है या नही।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

22 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

22 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

22 hours ago