Categories: National

प्रयागराज – एक बार फिर से रौशनबाग़ की सड़कों पर लिखा नो एनपीआर,सीएए,एनआरसी

तारिक खान

प्रयागराज/ मंसूर अली पार्क में एनआरसी,एनपीआर और सीएए के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में आज भी कई मुहल्लों से बुरक़ापोश महिलाओं ने हाथों में तिरंगा व काले क़ानून की वापसी को तरहा तरहा के स्लोगन लिख कर जुलूस निकाला वहीं मंसूर अली पार्क में बड़ी संख्या में महिलाओं ने जुमा की नमाज़ अदा करने के साथ अमनो अमान और हुकूमते हिन्द की सद बुद्धि के लिए दुआ भी की।वहीं बड़ी संख्या में पुरुषों ने आस पास की मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अदा की और फिर मंसूर अली पार्क का रुख किया।

वहीं कई अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन देते हुए पुलिस प्रशासन के रवय्ये की निन्दा की कहा कोई भी गिरफ्तारी की गई तो अधिवक्ता समाज सबसे आगे खड़ा नज़र आएगा।सै०मो०अस्करी ने बताया की कुछ नौजवानों ने गत दिवस सड़कों पर नो एनआरसी,सीएए और एनपीआर सड़को पर लिखा था जिसे प्रशासन ने मिटवा दिया था तो उन लोगों ने आस पासक्षके घरों पर इन्क़ेलाब ज़िन्दाबाद हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद सहित अनेक तरहा के स्लोगन लिख दिये थे।आज फिर से क्षेत्रिय लोगों ने रौशन बाग़ के मुख्य मार्ग पर नो एनसीआर, सीएए,एनपीआर सफेद और पीले रंग से और मोटे अक्षरों में लिख कर विरोध दर्ज कराया।लोगों का कहना है की हम सौ बार लिखेंगे देखें यह लोग कितनी बार मिटाते हैं।

कहा कि हमारे विरोध को नज़र अन्दाज़ करेंगे तो हम बार बार ऐसा लिखेंगे। वहीं लोगों में प्रशासन के द्बारा एफ आई आर लिखे जाने से कोई फर्क नज़र नहीं आया बल्कि वह और दोगुने जज़बे के साथ मैदान में डटे रहे।अस्करी ने बताया की पूर्वमंत्री उज्जवल रमण सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता टी पी सिंह,विनय कुशवाहा शनिवार को दिन में तीन बजे मंसूर अली पार्क पहोँच कर धरने मे शामिल होकर जहाँ आन्दोलन को अपना समर्थन देंगे वहीं प्रदर्शनकारीयों को सम्बोधित भी करेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago