Categories: Health

सघन टीबी रोगी खोज अभियान के अंतर्गत जनपद में लगाई गई टीमें

गौरव जैन

रामपुर। सघन टीबी रोगी खोज अभियान के अंतर्गत जनपद में टीबी रोगियों को चिन्हित करने एवं उनके इलाज के लिए वृहद स्तर पर टीमें लगाई गई हैं जो घर घर जाकर रोगियों की बलगम सैंपलिंग सहित अन्य जांचें करा रही हैं। जिससे रोगियों को चिन्हित करके उन्हें बेहतर इलाज प्रदान करके प्रधानमंत्री  द्वारा 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।  जिला क्षय रोग अधिकारी प्रदीप वार्ष्णेय भी शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचे तथा टीम के साथ रोगियों की सैम्पलिंग करवाई।

उन्होंने बताया कि जनपद में 23 सुपरवाइजरों की निगरानी में 115 टीमें लगातार भ्रमण सील है तथा घर-घर जाकर रोगियों को चिन्हित कराने का कार्य कर रही हैं। यह अभियान 17 फरवरी से चलाया जा रहा है तथा 29 फरवरी 2020 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए सरकार गंभीर है तथा टीबी रोगियों को बेहतर उपचार के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य व पोषण को भी ध्यान में रखते हुए आर्थिक सहायता मुहैया कराती है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा रोगियों को गोद लेने तथा उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

24 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

24 hours ago