Categories: UP

आटे के होलसेलर पास होल्डर दुकानदारों को नही करा रहे आटे की आपूर्ति

गौरव जैन

रामपुर। लॉक डाउन के चलते नगर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा कुछ दुकानदारों को डोर टू डोर सप्लाई करने के लिए पास जारी किए गए हैं। इस समय सबसे ज्यादा डिमांड आटे की हो रही है लेकिन आटे के होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर दुकानदारों को आटा मुहैया नहीं करा रहे हैं। जिसके चलते दुकानदारों को ग्राहकों के घर राशन पहुंचाने में कठिनाई हो रही है क्योंकि हर आर्डर में आटे की डिमांड सबसे पहले होती है।

मिस्टर गंज में स्वस्तिक किराना स्टोर के स्वामी अंकित गुप्ता ने बताया कि हमारे पास सारा राशन का सामान उपलब्ध है बस आटा ही खत्म हो गया है हम आटे के होलसेलर से बार-बार आटे की डिमांड कर रहे हैं लेकिन हमको कोई भी होल्सेलर आटा मुहैया नहीं करा रहा है। जिसकी शिकायत हमने आज प्रशासन से भी की है। आटे के होलसेलरो ने आटे का स्टॉक कर रखा है उनसे आटे की मांग करने पर वह लोग हमें यह बोलकर टरका देते हैं कि हमारे पास लेबर नहीं है और ना पहुंचाने का कोई साधन है जबकि हमने उनसे कहा कि हम अपने दुकान के लड़के को आपके पास भेज देते हैं बस आप आटा रिक्शा में लगवा दीजिए लेकिन आटे के होलसेलर ने हाथ खड़े कर रखे हैं जिसकी वजह से लोगों की सबसे ज्यादा जरूरत का राशन जिसमें आटा शामिल है हम उनको नहीं दे पा रहे हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि आटे के होलसेलरो का जल्द से जल्द पास बनवाया जाए जिससे वह लोग हमारे पास आटा मुहैया करवा पाए और आटे की कालाबाजारी खत्म हो जाए।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

16 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

16 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

16 hours ago