चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला, बच्चे के चाचा की तहरीर पर मामला दर्ज

रवि पाल
मथुरा। कान्हा की नगरी में हैवानियत की नई सूरत देखते को मिली, जहाँ चार वर्षीय बच्चे से पड़ोस के ही दो नाबालिग किशोरों ने दुष्कर्म कर डाला। दुष्कर्म के मामले में बच्चे के चाचा ने पड़ोस के दोनों किशोरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसके आधार पर बच्चे का मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।

एसपी सिटी उदय शंकर ने बताया कि बच्चे का मेडिकल करा दिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाही तहरीर के आधार पर की जाएगी।











