निजी मकान पर लगे न्यूजीलेण्ड के झण्डे ने मचाया तहलका, सकते में आया प्रशासन, आनन-फानन में हटवाया गया झण्डा

फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। क्षेत्र में एक निजी मकान पर लगे न्यूजीलेण्ड के झण्डे ने प्रशासन में तहलका मचा दिया। लोगों की शिकायत पर प्रशासन सकते में आ गया। एसपी के आदेश पर आनन-फानन में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने निजी मकान पर लगे न्यूजीलेण्ड के झण्डे में हटवा दिया गया।

खबर मिलते ही तहसील प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसपी ने पलिया पुलिस को तत्काल प्रभाव से विदेशी झण्डे को हटवाने का आदेश दिया। एसपी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर विदेशी झण्डे को उतरवाया। फिलहाल प्रशासन का कहना है कि झण्डे को उतरवा दिया गया है, लेकिन कुछ सूत्रों का कहना है कि झण्डा अभी भी जस का तस लगा हुआ है।










