Categories: CrimeKanpur

कानपुर – अनवरगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता मात्र 12 घण्टे में शातिर मोबाइल लुटेरे राजीव कंजर को किया गिरफ्तार

मो0 कुमेल

कानपुर। कानपुर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस धरपकड़ अभियान तेज़ी के साथ चल रहा है। धरपकड़ अभियान के क्रम में अनवरगंज पुलिस को आज एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब शिकायत के महज़ 12 घंटो के अन्दर ही शातिर मोबाइल स्नेचर राजीव कंजड को इंस्पेक्टर गंगाधर सिंह चौहान के नेतृत्व में अनवरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार राजीव कंजर थाना अनवरगंज में महज़ 12 घण्टे पूर्व पंजीकृत लूट के मुकदमे में प्रकाश में आया था और वांछित चल रहा था। पुलिस को उक्त लुटेरे की काफी ज़ोरो से तलाश थी। प्रयास उस समय सफल हुआ जब मुकदमा कायमी के महज़ 12 घटो के अन्दर ही राजीव कंजड का नाम प्रकाश में आया और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्राधिकारी अनवरगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव कंजर थाना अनवरगंज से 12 घण्टे पहले पंजीकृत मोबाईल लूट के मामले में वांछित चल रहा था। तभी सूचना प्राप्त हुई कि लुटेरा राजीव कंजर डिप्टी पड़ाव शुलभ शौचालय के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए उ०नि० अजय सिंह,उ0नि0 दिनेश सिंह यादय ने हेड कांस्टेबल मो0 अहमद,कांस्टेबल अमित कुमार,कास्टेबल आशुतोष सिंह और कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभियुक्त राजीव कंजर के पास से एक अदद तमंचे 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर व लूटा हुआ मोबाइल रेडमी का औऱ चोरी की अपाचे बाइक बरामद की गई। अभि0 पर मु0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही और साथ ही अभि0 के आपराधिक इतिहास की जांच कर जानकारी की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

महिला भूमिहार समाज ‘नव्या क्लब’ ने वृद्धाश्रम में मनाया मातृ दिवस

अनुपम राज वाराणसी: महिला भूमिहार समाज  नव्या क्लब  की महिलाओ ने मातृत्व दिवस उन माताओ…

13 hours ago

लखीमपुर (खीरी): हो गई तैयार पोलिंग पार्टी, मतदान स्थलों पर सकुशल पहुंची पोलिंग पार्टियां

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जिले में 1638 मतदान केंद्र,…

13 hours ago