Categories: UP

भूपनगर गावं में गन्ने के खेत में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कम्प,वनविभाग की टीम ने अजगर का किया रेस्क्यू

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी= लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गन्ने के खेत में एक विशालकाय अजगर निकल आया जिसकी जानकारी मिलने पर आनन-फानन में मामले की सूचना वन विभाग को दी गई जिसके बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिले के इंडो नेपाल के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व के संपूर्णानगर वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत भूपनगर गांव का है, जहां  गांव निवासी किसान छिन्दा पुत्र तारा सिंह के फार्म के पीछे गन्ने के खेत मैं दुधवा के जंगलों से निकलकर एक विशालकाय अजगर पहुंच गया वहीं ग्रामीणों की नज़र जब अजगर पर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया, वही किसान छिन्दा ने खेत में विशालकाय अजगर होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी,

सूचना मिलते ही वन कर्मी रामकुमार उर्फ शेरा अपनी टीम को लेकर खेत पर पहुंचे, जहां करीब1 घंटे की कड़ी  मशक्कत के बाद अजगर का रेसक्यू कर अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। वही बातचीत के दौरान वन कर्मी ने बताया कि यह अजगर काफी विशालकाय था जो जंगलों से भटक कर खेतों में आ पहुंचा था,जिसने हाल ही में किसी जानवर का शिकार भी किया था जिसकी वजह से वह खेत से निकल नहीं पाया,लेकिन  हम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्कयू कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

9 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

9 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

9 hours ago